Friday, July 2, 2010

उत्तराखंड की राजधानी के लिए उपयुक्त स्थान

[Editor's note: This write up was first published on a message board in 2009]

उत्तराखंड की राजधानी का मुद्दा बरसों से ठंडे बसते में पड़ा हुआ हैं! उत्तराखंड राज्य और राजधानी का मुद्दा बाकायदा जुड़वे मुद्दा हैं और स्थाई राजधानी का मुद्दा उतना ही पुराना हैं जितना की उत्तराखंड राज्य की मांग का मुद्दा! सन १९९४ में, तत्कालीन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा गठित कौशिक समिति ने उत्तराखंड राज्य गठन पर अपनी प्रस्तुत रिपोर्ट में भी गैरसैण को उत्तराखंड राज्य की राजधानी के लिए उपयुक्त स्थान बताया था! अब कथित तौर पर हमे एक अध्-कचरा राज्य तो मिल गया हैं, पर राज्य की स्थाई राजधानी का मुद्दा अभी भी ठन्डे बस्ते में पड़ा हुआ हैं! चाहे स्वामी/कोशियारी/खंडूरी की भाजपा सरकार हो अथवा नारायण दत्त तिवाड़ी की कांग्रेस सरकार, सब ने राजधानी के मुद्दे पर टाल-मटोली की! जनता ने समय समय पर राजधानी को गैरसैण स्थानान्तरित करने की मांग की जिसमे श्री मोहन सिंह नेगी जिन्हें बाबा उत्तराखंडी के नाम से भी जाना जाता था, आमरण अनशन करते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे! इनका मत यह हैं की अगर राजधानी मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय ले लिया तो पहाड़ अथवा मैदानी भू-भाग के लोग भड़क सकते हैं! इसीलिए कांग्रेस की सरकार अपने पूरे कार्यकाल के दौरान 'राजधानी चयन आयोग' जिसको सर्वोसर्वा जस्टिस बिरेन्द्र दीक्षित हैं, उनका कार्यकाल बढाते गए, और यही पैमाना खंडूरी ने भी अपनाया जब उन्होंने नवम्बर २००७ में दीक्षित आयोग को अर्ध-वार्षिक विस्तार दे दिया फिर भारी विरोध के चलते दीक्षित कमीशन ने अपनी रिपोर्ट पिछले वर्ष अगस्त में सरकार को सौंप दी, जिसे आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया हैं! और इसी बीच देहरादून में १८ करोड़ रुपये के मुख्यमंत्री आवास की भी नींव डाल दी!

इस संवाद मंच पर भी समय समय पर राजधानी के चयन को लेकर काफ़ी वाद-विवाद हुए हैं, जिसमे सदस्यों ने अपने अपने मत प्रकट किए! कोई देहरादून का पक्ष रख रहा हैं, कोई गैरसैण का, कोई रामनगर और कोई कालागढ़ का! रही बात देहरादून, रामनगर और कालागढ़ की, तो यह नगर मैदानी क्षेत्र में आते हैं, इससे पर्वतीय राज की मूल अवधारण पर ही प्रश्न-चिन्ह लग जाता हैं! देहरादून में पिछले ८ वर्षों से अस्थाई राजधानी हैं, पर उससे राज्य के विकास कार्य का तो बंटाधार तो हुआ ही हैं! अफसर और मंत्री अपने क्षेत्रों में ना रह कर देहरादून में ही अपनी अय्याशी का अड्डा बनाये हुए हैं! पहाड़ की वास्तविक स्थिति से किसी को कुछ भी भान नहीं हैं! कम से कम गैरसैण राजधानी स्थानान्तरित होने से इन सब अफसर मंत्रियों को पहाड़ में कम से कम १५०-२०० किलोमीटर अन्दर जाना पड़ेगा तभी तो पहाड़ की वास्तविक स्थिति का भान होगा! केवल सड़क, पुल, विद्युत परियोजनाएं ही विकास नहीं हैं! आज पहाड़ में खेती-बाड़ी ख़त्म हो रहीहैं, पशुधन भी ख़त्म हो रहा हैं, पारंपरिक उद्योग भी धीरे धीरे ख़त्म हो रहे हैं! जल, जंगल और जमीन से भी जनता को तरह तरह के नियम कानून बना कर बे-दखल किया जा रहा हैं! जल और जवानी का उत्तराखंड से पलायन आज भी जारी हैं! किसी ने ठीक ही कहा की उत्तराखंड का जल और जवानी उत्तराखंड के काम नहीं आते! अगर प्रदेश की सरकारी हुक्मरानों और मंत्रियों को राज्य की वास्तविक दशा देखनी हैं, तो इनको पहाड़ के अन्दर जाना होगा और यह तभी हो सकता हैं जब राजधानी प्रदेश के नादर स्थापित हो न की प्रदेश की मैदानी सीमा पर!

जहाँ तक बात ई-मेल एवं विडियो कोंफेरेंसिंग की हैं, उसमे मैं यह जोड़ना चाहता हूँ की ई-मेल और विडियो कोंफेरेंसिंग सरकारी और प्रशासनिक स्तर पर इनकी भूमिका अहम् हैं! इसमे समय की बचत होती हैं तथा तथा संचार का यह एक अहम् हिस्सा हैं! लेकिन यह कोई राजधानी का विकल्प नहीं हैं! राजधानी का स्थापन गैरसैण में हो होना चाहिए और इस स्थान के अनुमोदन में मैं कुछ बिन्दुओं पर बात करूंगा:

१. पर्वतीय राज्य की राजधानी का स्थापना, पर्वतीय राज्य की मूल अवधारण के अनुकूल , पर्वतीय क्षेत्र में ही होनी चाहिए!

२. गैरसैण, गढ़वाल और कुमायूं मंडलों से सामान्तर दूरी पर हैं!

३. गैरसैण सड़क मार्ग से कर्णप्रयाग, रानीखेत, ग्वालदम, अलमोड़ा स्थानों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ हैं!

४. गैरसैण से लगभग ७० किलोमीटर की दूरी पर स्थित गौचर में हवाई पट्टी हैं, जिससे वायु मार्ग द्वारा भी यह स्थान जुड़ा हुआ हैं!

५. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल-मार्ग और टनकपुर-बागेश्वर रेल-मार्ग का विस्तार गैरसैण तक किया जा सकता हैं!

६. जीवन-यापन हेतु पानी का स्रोत पिंडर एवं रामगंगा नदियों से लिया जा सकता हैं!

७. आज हमारे शहर बर्बादी के कगार पर हैं तथा उनका आधारभूत ढाँचे धूल-धूसरित होने के कगार पर हैं! देहरादून के अस्थाई राजधानी बनने से क्या हश्र हुआ हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं हैं! इसलिए गैरसैण से हमे एक मौका हैं की हम एक सुंदर, योजनाबद्ध तरीके से एक नए शहर का निर्माण करे, जिस पर हर राज्य वासी को गर्व हो!

अधिकतर पहाड़ विरोधी मानसिकता वाले लोग एवं राजनैतिक पार्टियाँ, जिसमे कांग्रेस और भाजपा शीर्ष हैं अपने राजनैतिक स्वार्थों के चलते हमेशा पहाड़ के लोगो को यह कह कर भुलावे में रखने की कोशिश करते हैं की गैरसैण तो केवल एक भावनात्मक मुद्दा हैं जिसका कोई व्यवहारिक आधार नहीं हैं!

जब तक हमारा प्रशासन पहाड़ की तरफ़ रूख नहीं करता, पहाड़ का विकास असंभव हैं! इसलिए उत्तराखंड राज्य की राजधानी गैरसैण में स्थानांतरित करने का मैं अनुमोदन करता हूँ!

Thursday, July 1, 2010

The Planet Venus

[Editor's note: This was originally written for a message board way back in 2004]

Planet Venus is the second planet from the Sun in order of increasing distance. For centuries, it intrigued mankind like no other celestial object. With the re-emergence of scientific outlook during the Renaissance period and with the development of telescopes, the human vision of space and universe plunged into depths of hitherto unknown boundaries.

Venus is considered Earth's sister due to almost the same size, mass and outward appearance, but it is here the similarities end. The Venusian surface is always hidden under the thick veil of atmospheric cloud cover. The atmosphere of Venus is made up mainly of carbon-di-oxide and it has a thick cloud cover of highly corrosive sulphuric acid. Down below at the surface, the conditions are hellish. The surface temperature is about 450 Deg. Cel and pressure is 90 earth surface pressure. Mariner 10 which flew past he planet sent valuable information regarding the cloud contents and ground condition, it were the Soviet Venera series missions, which provided a detailed and comprehensive analysis of surface and atmosphere. Venera 5 and 6 sent landers down on the planet and became the first probes to transmit information from the surface of another planet. Venera 9 and 10 sent back color photographs of Venusian panorama and rocks. Though the last visitor to Venus, that is Magellan orbiter, ended its mission a decade back. It scanned almost 90% of Venusian surface in a period of four years and helped astro-geologist understand the nature of the Venusian geology. Years after the Magellan mission, mystery about Venus still persist. Like, Venus has a very weak magnetic field. Unlike Earth, which has a large magnetic protection shield, by which, harmful radiations from the Sun and other distant stars go round it. At Venus, the sun's radiation strikes directly at the upper cloud layers. Though the radar analysis have shown that the planet rotates at an agonizingly slower pace, a day on Venus is slightly longer than its year. But the cloud cover rotates itself round the planet in just about four earth days. This strange phenomenon is termed as "Super Rotation".No one knows what causes this seemingly strange thing.

Another problem, which has for long perplexed, intrigued the astronomers for a long time is the error in calculating the day of dichotomy of Venus. Venus, as observed from the earth, undergoes the cycle of phases just like our moon. Dichotomy is a phase, when a planetary body is dissected exactly into two halves, like half-moon,dividing the night side and the day side. Calculations for the predicted date of dichotomy is always three to four days apart from the day of actual dichotomy. No one has the answer as to what causes this phase anomaly. The other intriguing characteristic of phase is that at the time of "dichotomy", the terminator line, which divides the day side and the night side, appears to be bent near the polar regions. In a perfect case, the line should be straight line from the north pole to the south pole, but it isn't. It is somewhat bent towards the night side of the planet at the polar regions.

Though, in theory, the age of all the planets in the solar system is estimated to be four billion years, as such the surface of Venus is quite younger in comparison. Radar images show that the Venusian surface is less than 500 million years old. So could there be still some endogenous activity going on in Venus? Could there be active volcanoes on Venus, which are still spewing lava and sulphur gases? The terrain looks less than 500 million years old. So, is Venus continuously undergoing Terra forming at a rapid rate, as the facts seem to suggest. Venus, could well be, the future of the earth or it is reflection of what the primordial Earth looked like. We should remember that billions of years ago, when the surface formed on Earth, it was much like what Venus is today.